उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एरवा कटरा थाना क्षेत्र के जरैला गांव निवासी अवनीश शाक्य (32) और गांव के रिंकू शाक्य राजस्थान के पाली में मजदूरी करते थे। अवनीश वहां स्थित नटराज फैक्टरी में कपड़े की रंगाई में मजदूरी करता था। जबकि रिंकू शाक्य दूसरी फैक्टरी में मजदूरी करता है। मंगलवार की दोपहर को नटराज फैक्टरी के पीछे बने कमरे में अवनीश का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला था।गांव के रिंकू ने इसकी जानकारी अवनीश के घरवालों को दी। जानकारी पाकर परिजन राजस्थान के पाली गए और वहां से अवनीश के शव को लेकर गांव आए।
शव देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई।आसपास के लोग परिजनों को दिलासा देते नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि अवनीश की शादी चार वर्ष पहले हेमलता से हुई थी। उसकी दो वर्ष की बेटी पल्लवी व छह माह का बेटा अभय है।मजदूरी करने गए एक युवक का शव राजस्थान के पाली में मिला। सूचना पर राजस्थान से परिजन उसका शव पैतृक गांव जरैला लाया गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया।परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











