उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गांव मऊ कछपुरा निवासी धर्मपाल कंटेनर चालक हैं। कंटेनर से वह फिरोजाबाद से कांच लेकर नेपाल जा रहे थे। गांव निवासी खलासी बटकन भी उनके साथ जा रहा था। रात में तीन बजे चालक व खलासी कंटेनर खड़ा कर सो गए। सुबह नौ बजे कंटेनर मोड़ ही रहे थे तभी कंटेनर का ऊपरी हिस्सा बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे कंटेनर में करंट दौड़ गया।
हादसे में कंटेनर के पास खड़े खलासी बटकन और गांव निवासी नासिर व दशरथ सिंह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। वहीं चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों ने झुलसे तीनों लोगों को बिधूना सीएचसी में भर्ती कराया। उधर सूचना पर बिजली कर्मियों ने सप्लाई बंद की। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि करंट से झुलसे लोगों का उपचार कराया जा रहा है। बिजली सप्लाई बंद कराते हुए कंटेनर को मौके से हटवा दिया गया है।बिधूना (औरैया)। गांव मऊ कछपुरा में सोमवार सुबह एक कंटेनर पीछे करने के दौरान बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। कंटेनर में उतरे करंट से खलासी समेत तीन लोग झुलस गए। सीएचसी में तीनों का उपचार किया गया। चालक ने किसी तरह कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











