उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर। सीएचसी में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों को स्वच्छता, मच्छर नियंत्रण के लिए जागरूक किया।एसीएमओ औरैया डाॅ. शिशिर पुरी ने बताया कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा आदि विभागों के सहयोग से चलाया जा रहा है।
सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के तहत संक्रामक रोग डायरिया, चिकुनगुनिया, डेंगू, मलेरिया, स्कब्रटाईफस, टीबी, कुष्ठ रोग आदि से बचाव व रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिकरवार, जिला मंत्री विशाल शुक्ला, नोडल डाॅ.मनोज कुमार, सीएचसी अधीक्षक डाॅ.विजय आनंद आदि मौजूद रहे।
मंगलवार से एक माह के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया गया। इसमें 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। सीएचसी दिबियापुर में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.सर्वेश कठेरिया ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया।जिससे बीमारियों पर काबू पा सके


































