उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद। कस्बे के मुख्य चौराहे पर संचालित अस्पताल में गुरुवार रात को प्रसूता सुशीला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। शुक्रवार को दिबियापुर सीएचसी अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल की जांच की।इसके बाद टीम नुमाइश मैदान स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। यहां पर तैनात एएनएम गुड्डी देवी से प्रसूता के बारे में जानकारी ली। एएनएम ने बताया कि प्रसूता के परिजन महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे। प्रसूता की हालत देखकर परिजनों को डिलीवरी के लिए दिबियापुर सीएचसी ले जाने की सलाह दी गई थी
लेकिन वह उसे वहां ले नहीं गए। इस दौरान पूरा अस्पताल खाली मिला। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सील करने की कार्रवाई की।उधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय आनंद ने बताया कि संबंधित प्राइवेट अस्पताल का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। वहां अवैध तरीके से चोरी छिपे डिलीवरी कराई जा रही थी। अस्पताल को सील कर संबंधित संचालक के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































