उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद। कस्बे के एक निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। चालक मौके से भाग गया। मुरादगंज रोड पर गांव गदनपुर के पास उसने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में फफूंद निवासी ऋषि शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक कार समेत भागने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इसके बाद चालक कार से निकल कर भाग गया। हादसे के बाद कार में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई।
शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने कार में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं घायल बाइक सवार के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे कानपुर ले गए।ग्रामीणों ने कार में बैठे बच्चों को बाहर निकाला। परिजन घायल बाइक सवार को कानपुर ले गए। सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल की छुट्टी के बाद एक कार चालक बच्चों को बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था।
प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बाइक सवार घायल हुआ है। कार में बैठे बच्चों को चोट नहीं आई है। कार कब्जे में ले ली गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































