उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। गांव गढ़ा कसदा में अपने मामा के घर पर रह रहे युवक का शव फंदे पर लटका मिला। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके।गांव गढ़ा कसदा निवासी आमिर खान (26) करीब ढाई साल से गांव कुंजीपुर में अपने मामा निसार के पास रह रहा था। शुक्रवार सुबह मामा को पिता के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम को उसका शव गांव के बाहर बंबा किनारे पेड़ से फंदे से लटका मिला। वहां से निकले राहगीरों ने जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच व पूछताछ के बाद शव को नीचे उतारा। घटना की जानकारी के बाद पत्नी मोहनी व बच्चों में चीख पुकार मच गई। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों से पूछताछ की गई है फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











