उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रुरूगंज। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के जागीरपुर निवासी युवक की शनिवार को देर रात हरियाणा के पलवल में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी।जागीरपुर निवासी सोमदत्त सिंह ने बताया कि कुछ समय से बेटे योगेश सिसौदिया (21) व भोला पलवल में रह रहे थे।वहां वह लोग फल का ठेला लगाकर रोजगार करते थे। शनिवार रात 11 बजे छोटा बेटा योगेश पलवल में बाजार से घर जा रहा था।
रास्ते से निकले रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। उसका शव अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया। इस दौरान दुखी परिवार को ग्रामीणों ने सांत्वना दी।रविवार देर रात उसका शव गांव लाया गया तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। सोमवार को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि परिजनों ने कोई सूचना नहीं दी है। जानकारी कर जांच कराई जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































