उत्तर प्रदेश के औरैया जिले एक श्रमिक का शव अपने ही घर में चारपाई पर पड़ा मिला श्रमिक अपने घर में अकेला रहता था बताया जा रहा है कि रुरुगंज। कुदरकोट के गांव नगला जादौ निवासी श्रमिक रामसेवक जाटव (62) गांव के बाहर बने अपने मकान में अकेला रहता था। रविवार शाम करीब पांच बजे उसका शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला। इससे गांव में खलबली मच गई।
रामसेवक के भतीजे भरत सिंह की पत्नी मालती देवी किसी काम से घर पहुंची थीं। काफी देर तक दरवाजे की कुंडी खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वृद्ध अकेला रहता था इसीलिए मौत का कारण पता नहीं चल पा रहा है क्या हुआ कैसे हुआ कोई नहीं बता पा रहा है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
			





















		    











