उत्तर प्रदेश के`औरैया जिले में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को शहर के शहीद पार्क में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों व आम नागरिकों ने घटना के लिए पाकिस्तान की निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।,लोगों ने आतंकियों को फांसी की सजा देने की मांग की। भारत सरकार से पाकिस्तान पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में अनिल कुमार विश्नोई, अजीत मिश्रा, आनंद विश्नोई, राकेश तिवारी, बिहारी शुक्ला, ओम प्रकाश गहोई, नरेश पुरवार, मुकेश वर्मा, योगेश जादौन आदि मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया ने कहा कि इस हमले से मानवता को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। जिस प्रकार वहां लोगों का धर्म पूछ-पूछ कर उनको गोली मारी गई। इसके लिए दोषी कोई भी हो, उसको बक्शा नहीं जाना चाहिए। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भाजपाइयों ने निंदा की। उन्होंने बुधवार को तुर्कीपुर पार्टी कार्यालय में आयोजित सभा में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में जिला महामंत्री शिव सिंह भारती, कुलदीप दुबे, जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिकरवार, जिला मंत्री विशाल शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगमोहन चौहान, शिवम दीक्षित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, घटना को लेकर अजीतमल क्षेत्र के बिरूहनी के आंबेडकर पार्क में प्रस्तावित सम्मेलन भी स्थगित कर दिया गया।
			





















		    











