उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। बाबरपुर से पैतृक गांव जा रहे भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशाराम राजपूत पर कार सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर नकदी व जंजीर लूट ली थी।रविवार सुबह पुर्वा महासुख मोड़ के पास से उसके भाई विवेक को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट के 1850 रुपये व निशानदेही पर हमला में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में हमलावरों ने जमीन की रंजिश को लेकर आशाराम राजपूत को कार से टक्कर मारने के बाद जानलेवा हमला व लूटपाट करने की बात कुबूल की है। आशाराम 10 जुलाई की शाम को स्कूटी से पैतृक गांव पुरवा दलपत जा रहे थे। रास्ते में कार सवारों ने उनको टक्कर मारने के बाद जानलेवा हमला कर दिया था।
भाजपा नेता के बेटे नीरज ने पिता-पुत्रों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।शीलू की पत्नी श्वेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पति व देवर के एनकाउंटर करने की आशंका जाहिर की। अजीतमल कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शीलू यादव पर जिले में आठ मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। फरार चल रहे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































