उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर के गांव ऊमरसाना निवासी अभिलेश कुमार शुक्ला (32) शहर की एक ऑटो पार्टस की दुकान में काम करता था। गुरुवार की शाम को काम खत्म करने के बाद घर जा रहा था। इसी दौरान ब्रह्मनगर चौकी के पास हाईवे के सर्विस रोड पर सामने से आई बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।यह देख टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से भाग गया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया था।
शुक्रवार को कानपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अभिलेश की मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। गांव पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता गया प्रसाद ने बताया कि दो बेटियों में उनका इकलौता बेटा था। उसके दो बेटे हैं।औरैया। दुकान से घर जाते समय सड़क हादसे में घायल भाजपा के बूथ अध्यक्ष की उपचार के दौरान कानपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। हादसा कानपुर-इटावा हाईवे के सर्विस रोड पर हुआ था।दिबियापुर मंडल अध्यक्ष डॉ. सर्वेद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि अभिलेश ऊमरसाना बूथ का अध्यक्ष था। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।
फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है