उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। फफूंद थाना इलाके के दसरोरा भट्ठा के पास शनिवार देर शाम को बाइक फिसल गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। जबकि दो बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी अजीतमल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बहन को मृत घोषित कर दिया। जबकि भाई की हालत नाजुक देख उसे सैफई रेफर कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सहार थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी वीर भान की पत्नी वंदना अपने दो बच्चों को लेकर भाई मोनू के साथ बाइक से रक्षाबंधन पर अजीतमल क्षेत्र के राउपुर गांव मायका को जा रही थी। तभी फफूंद के गांव दसरोरा भठ्ठा के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि हादसे में दोनों बच्चे बच गए। घायलों को पुलिस ग्रामीणों की मदद से अजीतमल सीएचसी ले गई। वहां डाक्टर ने बहन वंदना को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल भाई माेनू को उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मायके व ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। शव देख परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि जिस बाइक से दोनों आ रहे थे। उसे तीन दिन पहले ही खरीदा गया था। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। युवक को सैफई रेफर किया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































