उत्तर प्रदेश के`औरैया जिले में एरवा कटरा क्षेत्र के गांव रेरी रामपुर निवासी छुटकन यादव (48) ऊसरपाटी गांव में हिटलर यादव के घर में रहते हैं। वह किसी काम से दिवहरा गांव गए थे। वह एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर ऊसरपाटी आ रहे थे। रास्ते में दिवहरा गांव की रोड पर बाइक के सामने नीलगाय आ गई। टक्कर लगने से छुटकन यादव घायल हो गए। एंबुलेंस से घायल को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें सैफई रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी गई थी। घायल को परिजनों के साथ सैफई भिजवाया गया है।किशनी रोड स्थित दिवहरा गांव के पास एक बाइक सवार नीलगाय से टकरा गया। इस हादसे से बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।