उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अटसू। क्षेत्र को अछल्दा रेलवे स्टेशन सहित बिधूना, एरवाकटरा के रास्ते फर्रुखाबाद को जोड़ने वाले अटसू-अछल्दा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव रद्द हो गया।ऐसे में नवीनीकरण के पैसे पर होल्ड लगने के कारण एक साल से ये सड़क अटसू से जानिस नगर तक टूट गई है। इस मार्ग पर पड़ने वाले बरीपुरा, सेऊपुर, सांफर, हविलिया, रहमापुर, रूरूआ, रतनपुर गढ़िया व बघुआ आदि गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है।फर्रुखाबाद तक जाने वाले भारी वाहन भी इसी रास्ते से निकलते हैं। जगह- जगह गड्ढे होने लगे हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा गया था। जो पास नहीं हुआ है। शीघ्र ही नवीनीकरण करवाकर सड़क को ठीक कराया जाएगा।ऐसे में बदहाल सड़क का नवीनीकरण कार्य भी खटाई में पड़ गया। यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। लोगों का यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। पिछले वर्ष अटसू-अछल्दा मार्ग का नवीनीकरण कराए जाने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था।इस मद में बजट भी रिलीज हो गया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने नवीनीकरण पर होल्ड लगाते हुए पुनः चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेज दिया। इस पर शासन ने चौड़ीकरण का प्रस्ताव निरस्त कर दिया।


































