उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में इटावा से पूर्व सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने सोमवार को सपा पर निशाना साधा। कहा कि सपा ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला है।पूजा पाल ने सूबे के मुख्यमंत्री के कदमों की सराहना की है। इससे विपक्षी उनसे खफा हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अतीक के बारे में कुछ सुनना नहीं चाहते थे। इसलिए पूजा पाल को निकाल दिया है।
पूर्व सांसद के सम्मान के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, भाजपा नेता अवधेश भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, कमलेश अवस्थी, विशाल शुक्ला, सर्वेश सिंह राजावत, सत्येंद्र चौहान, पुष्पेंद्र कठेरिया समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कठेरिया सोमवार को ककोर मुख्यालय पर आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंडी गेट के पास उन्हें रोककर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूजा पाल कह रही हैं कि उन्हें जान का खतरा है।
			





















		    











