उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अभ्युदय कोचिंग में पढ़ने वाले युवाओं के साथ-साथ अन्य युवाओं को मॉक टेस्ट की सुविधा देने का फैसला लिया गया है। कोचिंग की ओर से यूपी पीसीएस प्री के मॉक टेस्ट भी शुरू कर दिए गए हैं।इस मॉक टेस्ट में कोचिंग के साथ-साथ बाहरी युवाओं को भी शामिल किया गया है। टेस्ट के लिए 300 से ज्यादा युवा कोचिंग में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अभ्युदय कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू कर दी गई है। एक सितंबर से नीट, एनडीए, रेलवे व अन्य परीक्षाओं के भी टेस्ट होने लगेंगे। इसका हिस्सा बनने के लिए युवाओं का कोचिंग में रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार को ये टेस्ट होंगे। जबकि रविवार को इनकी मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की जाएगी।
जानकारों की माने तो प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए ये मॉक टेस्ट काफी कारगर होंगे। ऐसे में युवाओं का रुझान इस ओर बढ़ा है। अभ्युदय कोचिंग के कोर्स कोऑर्डिनेटर शोभित द्विवेदी ने बताया कि मॉक टेस्ट के लिए अभी तक 300 युवा रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उन्हें टेस्ट देने में कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
			





















		    











