उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद। रामकुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में नौकरी के लिए 297 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।मेले का उद्घाटन विश्वविद्यालय के सीडीसी डॉ.आरके द्विवेदी ने किया। मेले में पेटीएम, एलएंडटी फाइनेंस, जस्ट डायल, उत्कर्ष, स्मॉल फाइनेंस, सीजार्स इंडिया, वी प्रोटेक्ट, नोबल इंफोटेक, कुअल डिजलिंग व सीएमएस इंफो सिस्टम आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभिलेख जांचें।
तीन बजे तक 1400 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने सभी छात्रों का साक्षात्कार लिया। इसके बाद 297 छात्रों का नौकरी के लिए चयन किया गया। कॉलेज प्रशासन के अनुसार चयनित युवाआें का फाइनल साक्षात्कार के बाद वेतन तय किया जाएगा। इसके लिए तिथि तय की जाएगी।महाविद्यालय के प्रबंधक मुकेश भारतीय ने बताया कि इस तरह के आयोजन कॉलेज में आगे भी कराए जाएंगे।
मेले में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, संजय सिंह, राहुल यादव व अभिषेक कुमार मौजूद रहे।10 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया। मेला छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के निर्देश लगाया गया था।


































