उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तैयारी शुरू हो गई है, लेकिन बीएलओ ड्यूटी से बचने की फिराक में कई कर्मी जरूरी कागजी सामग्री लेने से कतरा रहे हैं।कार्यक्रम के तहत बीएलओ व पर्यवेक्षकों की तैनाती भी सुनिश्चित हो चुकी है। आंवटन प्रशिक्षण व स्टेशनरी वितरण की अवधि 18 अगस्त तय है, लेकिन ब्लॉक औरैया के 27 व भाग्यनगर के 37 बीएलओ ने अभी तक न तो सामग्री ली और न ही प्रशिक्षण।
जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को न करने की अवहेलना को दर्शा रहा है। ऐसे में संगीन धाराओं में कार्यवाही हो सकती है। ड्यूटी प्राप्त न करने वाले व प्रशिक्षण न करने वाले कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी जारी की गई है। 18 अगस्त की शाम तीन से चार बजे अपनी सामग्री व प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, नहीं तो कार्रवाई होगी।औरैया में 27, भाग्यनगर में 37 बीएलओ सामग्री नहीं ले रहे। ऐसे में निर्वाचन अधिकारियों की ओर से उन्हें चेतावनी जारी की जा रही है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी की ओर से रविवार को चेतावनी पत्र जारी किया गया। इसमें बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित हो चुका है।


































