अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे यू कास्ट और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से नगर में स्थित आईटीडीए सेंटर में ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने कृषि से संबंधित कई समस्याएं उठाईं। मुख्य अन्वेषक डॉ. गगन सिंह ने परियोजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। परियोजना सह अनुदेशक डॉ. गोपाल दत्त ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि के क्षेत्र में महिलाओं का अहम योगदान रहा है। वैज्ञानिक तरीके से कृषि की जाए तो महिलाओं की आर्थिकी मजबूत हो सकती है।
इस मौके पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रो. गिरिजा पांडे, डॉ. श्याम कुंजवाल, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मीरा बोरा, क्षेत्र अन्वेषक शंभु दत्त जोशी, डॉ. राकेश पंत आदि मौजूद रहे। हवालबाग विकासखंड के कनालबूंगा, वलसा, भनरगांव, चितई तिवारी, चितई पंत गांवों में कृषि उद्यमिता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अल्मोड़ा। उद्यान विभाग के सहयोग से जिले के धौलादेवी विकासखंड के सेली गांव में नींबू प्रजाति के फलों की प्रसंस्करण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रतिभागी महिलाओं को स्क्वैश, साबुन आदि बनाने के तरीके बताए गए। सहायक उद्यान अधिकारी संगीता ने विभाग की कई योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से इनका लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान प्रशिक्षक हरीश बहुगुणा, प्रधान कैलाश समेत 50 से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं।
			





















		    










