उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में खून को लेकर तीमारदार और तकनीशियन के बीच हुआ विवाद सुलझ गया। दोनों पक्षों के बीच सुलह होने पर सभी ने राहत महसूस की है और तकनीशियन ने कार्य बहिष्कार का निर्णय बदल दिया। बेस अस्पताल में भर्ती गर्भवती को खून की जरूरत होने पर तीमारदार बीते बुधवार जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे। यहां ए पॉजीटिव खून नहीं मिलने से तीमारदारों से हंगामा काटा और मारपीट तक नौबत पहुंच गई।
तीमारदारों ने तकनीशियन के साथ मारपीट कर दी। घटना से नाराज जिला अस्पताल के तकनीशियन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। दूसरे दिन रेडक्रास समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल के नेतृत्व में जिला अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई। सनवाल ने कहा कि तकनीशियन के कार्य बहिष्कार से मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
तीमारदारों ने कहा कि जिला अस्पताल में लगातार रक्तदान करने के बाद भी उन्हें खून नहीं मिला। बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह होने पर तकनीशियन ने कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस लिया। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने कहा कि दोनों पक्षों में आपसी सुलह हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
			





















		    









