अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे बागेश्वर। जिला अस्पताल में अक्तूबर से निश्चेतक का पद रिक्त होने से चिकित्सक ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं। अब चिकित्सकों ने ही निश्चेतक की तैनाती की मांग शुरू कर दी है। जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरिजा शंकर जोशी ने कहा कि अगर पांच-छह दिन में निश्चेतक की तैनाती नहीं होती है तो कार्य बहिष्कार करेंगे। जल्द हालात नहीं बदलने पर उन्हें नए अवसर भी खोजने को मजबूर होना पड़ेगा। जिला अस्पताल की एकमात्र निश्चेतक बीते छह अक्तूबर को अवकाश पर गईं थी। इसके बाद से वह अवैतनिक अवकाश पर चल रही हैं। निश्चेतक नहीं होने से सिजेरियन, हड्डी संबंधी और आंख आदि के ऑपरेशन कराने वालों को जिला अस्पताल से रेेफर करना पड़ रहा है। जिले में एकमात्र जिला अस्पताल में ऑपरेशन होते हैं। लोगों को अल्मोड़ा या हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ रही है। चिकित्सकों ने निश्चेतक की तैनाती की मांग शुरू कर दी है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जोशी ने कहा कि निश्चेतक नहीं होने से उन्हें अपनी कार्यकुशलता दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है। कहा कि अगर शासन-प्रशासन निश्चेतक को जल्द तैनात नहीं करते हैं तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जिला अस्पताल में निश्चेतक की तैनाती को लेकर शुक्रवार को डीजी और स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता की है। उन्होंने जल्द निश्चेतक की तैनाती का आश्वासन दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































