उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में एक महिला केयर टेकर और पंचायत सहायक ने सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है ग्राम पंचायत दतावली में सामुदायिक शौचालय पर केयर टेकर के रूप में महिला कार्यरत है। केयर टेकर ने अधिकारियों को बताया कि प्रधान सुरेशचंद्र अभद्रता करते हैं। विरोध करने पर उन्होंने सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा दिया। मांगने पर चाभी भी नहीं दी। गालिबपुर के प्रधान ने सचिवालय पर ताला लगा दिया,
जिससे महिला पंचायत सहायक को कार्य करने में परेशानी आ रही है। सहायक को मार्च 2024 से अब तक वेतन नहीं मिला। जिला पंचायतराज अधिकारी मोहम्मद राशि का कहना है कि गंगीरी की ग्राम पंचायत गालिबपुर और दतावली के प्रधान ने महिला पंचायत सहायक और केयर टेकर के साथ अभद्र व्यवहार किया है बताया जा रहा है की प्रधान का रवैया दोनों के प्रति अच्छा नहीं है पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































