उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में होली के त्यौहार में एक मासूम बच्ची हादसे का शिकार हो गयी बताया हजा रहा है कि बच्ची रंग खेलने के लिए नल से पानी लेने गयी और हादसे का शिकार हो गयी अलीगढ़ में गोंडा ब्लॉक के गांव रुदायन उर्फ तारापुर निवासी एक परिवार की होली की खुशियां उस समय काफूर हो गईं, जब एक बालिका घर के नल में उतरे करंट की चपेट में आ गई। गांव रुदायन उर्फ तारापुर निवासी प्रमोद कुमार की गांव में आटा चक्की है। 14 मार्च को होली होने के कारण परिवार के सभी लोग एकत्रित थे। बच्चे-बड़े सभी होली में व्यस्त थे। प्रमोद के घर के अंदर नल लगा है, जिसमें मोटर लगी हुई है। दोपहर करीब 12 बजे प्रमोद की पुत्री रियांशी (9) होली खेलने के दौरान पानी भरने के लिए नल के पास पहुंच गई। इसी दौरान नल में अचानक करंट उतर आया और बालिका उसमें चिपक कर बुरी तरह से घायल हो गई। बालिका को नल से चिपका देख परिवार के लोगों की चीख निकल गई। परिजनों ने बिजली बंद कर उसे करंट से दूर किया। आनन-फानन बालिका को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से घर के बाकी लोग डरे हुए है
































