उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैलट अस्पताल के डॉ का कहना है कि होली के के रंग से लोगो की आँख और सिर में दिक्कत आ गयी है जिससे लोग परेशां है होली के दौरान खतरनाक केमिकल वाले रंग के आंखों में चले जाने से सात लोगों की कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गईं। साथ ही 11 बाइक सवारों की हुड़दंग के चक्कर में आंख की पलकें कट गईं। इनका इलाज हैलट में हुआ है। वहीं, दो बच्चियों के सिर पर केमिकल वाली डाई डाल देने से गहरा जख्म हो गया। बाल गिर गए। इसके अलावा हैलट कर्मचारी के सिर पर किसी ने केमिकल वाला रंग डाला तो उसे झाड़ते ही बाल का गुच्छा नीचे आ गिरा। त्वचा रोग विभाग में 15 रोगी स्किन एलर्जी के आए।नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि गुरुवार से अब तक इमरजेंसी और ओपीडी मिलाकर 57 रोगी आए। इनमें सात की कार्निया केमिकल वाला रंग चले जाने से क्षतिग्रस्त हुई हैं। 11 लड़कें बाइक से गिर गए थे, इससे उनकी पलकें कट गई थीं, उन्हें टांके लगाने पड़े। एक युवक की आंख में एसिड चला गया था।आजकल केमिकल मिली हुई चीजों के कारण रंग और गुलाल का आँख और सिर के बालो पर असर दिख रहा है इन सब का लोगो में चिंता का विषय बना हुआ है