उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसने लोगो को भावुक कर दिया गोधा से खेड़ा बुजुर्ग मामा अपनी भांजी की शादी में ख़ुशी ख़ुशी शामिल हुआ शादी की रश्मो के बीच डीजे पर डांस करते समय अचानक अटैक पड़ने से परिजन विक्रम सिंह को निजी अस्पताल ले गए जंहा डॉ ने मृत घोषित कर दिया विक्रम सिंह का अभी छह दिन का बेटा है बाकी दो और बच्चे व् पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए है मौत की खबर सुनकर परिजनों ने शादी की बाकी रश्मो को जल्दी पूरा कराकर बारात को विदा किया विक्रम सिंह के एक भाई की दो वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। वह तीन बच्चों का पिता था। जिसमें एक बेटे का जन्म छह दिन पहले ही हुआ। तीनों बच्चों को लिए पत्नी का हाल बेहाल था।7 मार्च को विक्रम सिंह का अंतिम संस्कार किया गया पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































