उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शेरगढ़ स्थित यमुना नदी के पुल पर रविवार को लोडेड भार की जांच पूरी हो गई। अब पिलर नंबर 23 पर अनलोडिंग की जांच प्रक्रिया अपनाई जाएगी।औरैया व जालौन जनपद को जोड़ने वाले यमुना नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते करीब दो साल पहले भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी, हालांकि इस पुल से हल्के वाहन निकल रहे थे। उधर, पुल की मरम्मत के कारण 15 जुलाई से 14 अगस्त तक आवागमन बंद कर दिया गया था। करीब एक महीने तक चला मरम्मत कार्य अब पूरा हो चुका है।इधर, पुल पर भार परीक्षण करने के लिए तीन सितंबर तक इसे फिर से बंद किया गया है।
लोक निर्माण विभाग की तकनीकी टीम पुल पर 120 टन का लोड डालकर जांच कर रही है। इसके बाद अनलोडिंग भार की भी जांच हो रही है। अवर अभियंता रेहान खान ने बताया कि ये प्रक्रिया 24 घंटे तक अपनाई जा रही है। इस अवधि में हर घंटे टीएस मशीन से रीडिंग ली जाएगी। जांच पूरी होने के बाद विभाग लोडेड भार व अनलोडेड भार की जांचें लखनऊ या गाजियाबाद की प्रयोगशाला भेजेगा। जांच रिपोर्ट पर लैब की मुहर लगने के बाद ही पुल से भारी वाहन गुजारे जाएंगे।
उधर, पुल बंद होने से लोगों को बुंदेलखंड के रास्ते से करीब 80 किमी. का सफर तय करना पड़ रहा है। इससे आवागमन में परेशानी हो रही है।24 घंटे जांच होने के बाद विभाग लोडेड व अनलोडेड भार की जांच रिपोर्ट लखनऊ या गाजियाबाद भेजेगा। लैब से रिपोर्ट ओके होने के बाद ही पुल पर भारी वाहन दौड़ाए जाएंगे।