आज हम देख सकते है की मोबाइल में पहले के समय से ज्यादा बड़ी बैटरी मिल रही है, आकार एवं क्षमता दोनों में, लेकिन वर्तमान में इंटरनेट के कारण अपना मोबाइल फ़ोन ज्यादा प्रयोग होने के कारण बैटरी पूरे दिन नहीं चल पाती है। आज स्मार्टफोन की बैटरी की औसत क्षमता 5000mh है।
मोबाइल फ़ोन के बढ़ते प्रयोग और जयादातर समय भागदौड़ में रहने और साथ ही अनजान चार्जिंग पॉइंट से चार्ज करने से डाटा चोरी होने के डर ने पावर बैंक की जरूरत बढ़ा दी है। वैसे आज हम सभी लोग पावर बैंक इस्तेमाल करते और कई लोग खरीदने विचार बना रहे होंगे। आज की इस लेख में हम आपको कुछ जरुरी टिप्स बताएंगे कि पावर बैंक खरीदते समय किन बातों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए।
मोबाइल बैटरी से 2.5 गुना ज्यादा क्षमता वाले पावर बैंक ख़रीदे
फोन चार्जिंग के लिए पावर बैंक खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इसकी चार्जिंग क्षमता आपके स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता से कम से कम 2.5 गुना अधिक हो। इससे फोन तेजी से चार्ज होगा और पावर बैंक की बैटरी भी लंबे समय तक चलेगी, यहाँ एक और बात है की आप अपने स्मार्टफोन को काम से कम दो बार तो चार्ज कर ही सकते हैं। यानि अगर मोबाइल बैटरी 4000 mh की है तो पावर बैंक कम से कम 10000 mh की होनी चाहिए
मिनी यूएसबी चार्जिंग पॉइंट
इसके अलावा पावर बैंक के मिनी, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पर भी एक नजर डाल ले। क्योंकि कई बाजार में मौजूद पुराने पावर बैंक केवल अपने यूएसबी केबल के साथ ही काम करते हैं। ऐसे में आपको पावर बैंक से अपने फोन को चार्ज करने में काफी परेशानी होगी अगर आउटपुट पॉइंट एकजैसे नहीं हुए तो और ऐसे पावर बैंक आपके फोन के लिए किसी काम के नहीं रहेंगे ।
डिवाइस की संख्या के आधार पर ले पावर बैंक
आजकल अधिकांश कामकाजी लोगों के पास एक से अधिक स्मार्टफोन मौजूद हैं। चार्जिंग की समस्या होने से दोनों फोन बंद न हो। इसके लिए ज्यादा क्षमता वाला पावर बैंक खरीदें जिसमे कम से कम दो USB पोर्ट हो जिससे दोनों फोन को एकसाथ चार्ज किया जा सके ।
आउटपुट वोल्टेज भी है महत्वपूर्ण
पावर बैंक का इस्तेमाल करें, तो पावर बैंक के आउटपुट वोल्टेज का जरूर ध्यान रखें। यदि आपका पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फोन के इनपुट वोल्टेज के बराबर नहीं है, तो फोन चार्ज नहीं होगा।

































VcNyOFJDamQ
PobfyDSNuTC
MGRswBfKS
z6l1nr
jb6k0r
lv9q9c
HbwroueBMi
dyRcglUiN
zVYLpBHIkF