हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले मे डॉक्टर बनने के लिए युवाओं के पास अब अंतिम मौका है। इसके लिए एमबीबीएस और बीडीएस की ऑनलाइन काउंसलिंग का अंतिम और तीसरा राउंड शुरू हो गया है। राउंड की पहली प्रोविजनल सूची जारी कर दी गई है। सूची में डॉक्टर बनने के लिए अंतिम राउंड में 2,544 युवा अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि मंडी नेरचौक की ओर से जारी सूची में सबसे अधिक अभ्यर्थी एचपी कोटे से हैं। इस कोटे में 1,840 अभ्यर्थी हैं और एनआरआई कोटे से 95 युवाओं को सूची में किया शामिल किया गया है। प्रबंधन कोटे से 704 युवाओं को सूची में शामिल किया गया है। हालांकि, मेरिट लिस्ट में डाले गए नामों को अन्य आरक्षित श्रेणियों के मुताबिक भी बांटा गया है। इनमें पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, ओबीसी, सिंगल गर्ल, पूर्व सैनिक, आर्थिक आधार पर कमजोर, दिव्यांग श्रेणियों से भी अभ्यर्थी हैं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि एमबीबीएस और बीडीएस की खाली बची सीटों के लिए तीसरा राउंड शुरू हो गया है और मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। तीसरे राउंड के लिए रविवार को अंतिम मेरिट लिस्ट भी जारी होगी। पसंदीदा कॉलेजों का विकल्प 10 सितंबर तक मांगा जाएगा। प्रोविजनल सीटों का आवंटन 16 और फाइनल का आवंटन 18 को होगा। एमबीबीएस की 35 और बीडीएस की 43 सीटें खाली दो राउंड तक की काउंसलिंग पूरी होने के बाद एमबीबीएस की 35 और बीडीएस की 43 सीटें अभी तक खाली हैं। सरकारी क्षेत्र में एमबीबीएस की चार सीटें और निजी स्तर पर 31 सीटें खाली बची हैं, जिन्हें इस राउंड में भरा जाना है। ऐसे में इस राउंड के लिए जो मेरिट लिस्ट जारी की गई है उसमें 2,544 युवाओं के नामों को शामिल किया गया है। दो राउंड तक की काउंसलिंग पूरी होने के बाद एमबीबीएस की 35 और बीडीएस की 43 सीटें अभी तक खाली हैं। सरकारी क्षेत्र में एमबीबीएस की चार सीटें और निजी स्तर पर 31 सीटें खाली बची हैं।