उत्तर प्रदेश के इटावा सैफई। पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने शनिवार दोपहर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दो माह पहले मृतक की शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदोई के गांव बलभद्रपुर निवासी रामनरेश दिवाकर का पुत्र रणवीर सिंह (22) की दो मई को शादी हुई थी। शादी के 15 दिन बाद पत्नी छोड़ कर चली गई थी। तभी से युवक परेशान चल रहा था। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे गांव से एक किलोमीटर दूर खेत पर जाकर बबूल पेड़ पर अंगोछा का फंदा बनाकर लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहां से निकल रहे ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस टीम ने शव को नीचे उतारकर सैफई मेडिकल कॉलेज में बने शव गृह में रखवाया। रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। मृतक के भाई अजीत कुमार ने आरोप लगाया कि उसके भाई की शादी दो मई को कानपुर पनकी निवासी युवती से हुई थी। शादी के दो-तीन दिन बाद ही उसके भाई ने पत्नी को अपने प्रेमी से बात करते पकड़ा था। इसको लेकर लगातार आपस में झगड़ा होता था। पत्नी ने मारपीट की झूठी सूचना थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने भाई का शांतिभंग में चालान भी किया था। ससुराल पक्ष के लोग पत्नी को अपने साथ लेकर चले गए थे। इसको लेकर रणवीर मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसको लगातार ससुराल वाले फोन पर धमकियां दे रहे थे। इससे आहत होकर रनवीर ने शनिवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने बताया कि घटना की सूचना पर परिवारीजनों से जानकारी प्राप्त होने पर पता चला कि दो माह पहले शादी हुई थी। पत्नी छोड़ कर चली गई। इस कारण युवक के खुदकुशी करने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर कर रही हे


































