उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। उनकी जमसभा जीआईसी मैदान में होनी है। सीएम के आगमन से पहले डीएम नवनीत सिंह चहल और पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई।डायवर्जन योजना के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12 बजे से रामनगर पुलिया से कोठी मीना बाजार मैदान के बीच कोई वाहन नहीं आएगा। पृथ्वीनाथ फाटक से आने वाले वाहनों को रामनगर पुलिया से मारुति एस्टेट होते हुए बोदला चौराहे से सिकंदरा होते हुए निकाला जाएगा।इन रूटों पर किया डायवर्जनट्रैफिक डायवर्जन प्लान के मुताबिक, मारुति एस्टेट चौराहा से किसी भी प्रकार का भारी वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। साकेत चौराहा से कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ रैली से संबंधित वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार का वाहन कोठी मीना बाजार की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन साकेत चौराहे से लोहामंडी और सीओडी तिराहे, भोगीपुरा, रुई की मंडी चौराहे एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। कोठी मीना बाजार गोल चक्कर (एसीपी लोहामंडी कार्यालय चौराहा) से जीआईसी मैदान की ओर रैली से जुड़े चार पहिया वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार का वाहन जीआईसी मैदान की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।सुभाष पार्क से पंचकुईयां नहीं जाएंगे वाहन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को देखते हुए सुभाष पार्क तिराहे से पंचकुइया की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। डबल फाटक शाहगंज से रुई की मंडी चौराहे की ओर दोपहिया वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। तीन पहिया और चार पहिया वाहन डबल फाटक से ईदगाह होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। शाहगंज चौराहे (संगीता चौराहा) से पंचकुईयां की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। स्पीड कलर लैब चौराहा शाहगंज से सोरों कटरा होकर पंचकुईंया की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधिति रहेंगे।



































I’m extremely inspired along with your writing abilities as well as with the format to your weblog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Either way stay up the excellent quality writing, it is uncommon to see a nice weblog like this one these days!