उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी मुकेश सैनी की मथुरा में टैंक चौराहे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने परिचित अधिवक्ता के साथ स्कूटी पर बेटी के लिए रिश्ता देखने गए थे। घर पर उनकी मौत की खबर पहुंची। खबर सुन घर में चीख-पुकार मच गई। मुकेश चेन कारीगर थे।भगवती विहार, बोदला बिचपुरी रोड के रहने वाले मुकेश सैनी (45) घर में ही चेन बनाने का काम करते थे। उनके भाई मेघराज ने बताया कि मुकेश के दो बेटियां अंजलि और चंचल व 15 साल का बेटा अंकित है। बेटी अंजलि की शादी को लेकर काफी दिनों से भाग दौड़ कर रहे थे। उनके मथुरा में रहने वाले परिचित अधिवक्ता ने मथुरा में लड़का बताया था। लड़का देखने के लिए ही स्कूटी से मथुरा गए थे।घर में एकमात्र कमाने वाले थे मुकेश कैंट चौराहे पर कार की टक्कर से उनके साथी अधिवक्ता घायल हो गए, जबकि मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। शाम को पुलिस ने हादसे की खबर दी तो घर में कोहराम मच गया। पत्नी सुनीता का रोरोकर बुरा हाल है। बेटियां सुध बुध खो बैठी हैं। मुकेश ही घर में एकमात्र कमाने वाले थे। वह मजदूरी पर चेन का काम करते थे। देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे