उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गांव भगौतीपुर सरैया में आयोजित दंगल में पहलवानों ने खूब दांवपेच दिखाए।शनिवार को दूसरे दिन दंगल का शुभारंभ उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री अवधेश भदौरिया व दंगल आयोजन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सेंगर ने किया। इसमें जिले के अलावा अन्य जिलों के नामी पहलवान शामिल हुए। इनमें शिवा उन्नाव व निशांत झींझक, प्रांशु भगौतीपुर व अर्पित पंडपुरा के बीच रोमांचक कुश्ती हुई। इसमें उन्नाव के छोटू पहलवान व किसान नगर के झींगुर पहलवान की कुश्ती सबसे दिलचस्प रही।
इसमें झींगुर पहलवान को विजेता घोषित किया गया।यह कुश्ती दोनों पहलवानों के बराबरी पर छूटी। इसके अलावा गुड्डू अकबरपुर व सतीश चौबेपुर के बीच कुश्ती हुई। छोटू उन्नाव व झींगुर पहलवान किसान नगर की कुश्ती सबसे दिलचस्प रही। इसमें झींगुर विजेता घोषित किया गया। नगीना के केके व आलोक सरैया के बीच कुश्ती हुई। इसमें आलोक ने कुश्ती जीती। छोटू हमीरपुर व जावेद उन्नाव के बीच हुई कुश्ती में जावेद विजयी रहे। इस मौके पर धनेश सिंह सेंगर लल्ला, आनंद यादव, नरेंद्र यादव, लोकेंद्र सेंगर व प्रधान अरविंद सविता आदि मौजूद रहे।


































