उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मशीनरी उपलब्ध कराने वाली कंपनी से साठगांठ कर एक महिला उद्यमी ने एमएसएमई के तहत आठ लाख का लोन ले लिया। इसके बाद इकाई में मशीनरी लगाने के बजाय उद्यमी ने रकम हड़प ली।इसमें एक मशीनरी प्राइवेट लिमिटेड के कागजात भी लगाए। इसमें सांठगांठ करते हुए एमएसएमई के तहत ऋण की स्वीकृति कराते हुए मशीनरी लगाने के लिए आठ लाख पा लिए, लेकिन मशीनरी नहीं लगाई।मामले में बैंक शाखा प्रबंधक ने मशीनरी मुहैया कराने वाली कंपनी समेत उद्यमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर स्थित उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक शाखा के प्रबंधक अतिन कुमार ने एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। तहरीर में उन्होंने बताया कि काश्वी नोट बुक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए रीना बाथम ने बैंक से आठ लाख का लोन कराया। सदर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना शुरू की गई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































