उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोतवाली परिसर में छात्राओं ने बंदीगृह, हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, विवेचना कक्ष वायरलेस व्यवस्थाएं की बारीकियां समझीं। छात्राओं से संवाद करते हुए सीओ मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए 24 घंटे तैयार रहती है। अपराधियों को थाने में बंदी गृह में बंद किया जाता है। इसके बाद 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाती है।सीसीटीएनएस (क्राइम एंड कि्रमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) कक्ष में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाती है। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि महिला अपराध के प्रति खुलकर आवाज उठाएं। यदि कोई गलत गतिविधि करता दिखे तो सीयूजी नंबर पर इसकी सूचना जरूर भेंजे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस सख्ती से मामले में कार्रवाई करेगी।
महिला उत्पीड़न का कोई भी मामला हो तो बेहिचक महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस स्वयं मामले को निपटाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी दोस्त है। बिना किसी झिझक के दोस्त की तरह अपनी समस्या पुलिस को बता सकते हैं।यहां पर लगा वायरलेस सिस्टम जिलेभर में सूचनाओं के आदान प्रदान के काम आता है। जिले के कोने-कोने तक वायरलेस से पुलिस आपसी संवाद करती है। विवेचना कक्ष में पुलिस की रोजाना की गतिविधि दर्ज होती हैं।
कोतवाल राजकुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा पर बल दिया। छात्राओं को सदर कोतवाल का सीयूजी नंबर (9454402883) दिया। कहा कि यदि कोई बिना हेलमेट लगाए बाइक से निकले तो उनसे हेलमेट लगाने की जिद करें। फिर भी यदि अनदेखा करे तो चुपके से उनकी बाइक चलाते की फोटो सीयूजी नंबर पर भेज दे। बाइक नंबर से उनके मोबाइल नंबर को पता कराते हुए पुलिस उन्हें चेतावनी संदेश भेजेगी। हेलमेट सड़क दुर्घटना से बचाता है।


































