उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना बेसिक शिक्षा विभाग में इस बार जिले की एरवाकटरा ब्लॉक की शिक्षिका हेमलता को राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा।हेमलता बिधूना के मोहल्ला विकास नगर की रहने वाली हैं। इनके पति आशीष यज्ञिक एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं और मौजूदा वक्त में वकालत पेशे से जुड़े हैं। हेमलता ने बताया कि एमए अंग्रेजी, बीएड, विशिष्ट बीटीसी के तहत 14 मार्च 2000 में पहली नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर एरवाकटरा में हुई थी।इनका चयन शासन ने शिक्षा क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया है।
इन्हें सम्मान पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर मिलेगा। पुरस्कार के लिए चयनित होने पर परिवार के लोग गदगद हैं।यहां पर उन्होंने करीब छह बरसों तक बच्चों को शिक्षित किया। वर्ष 2006 में हुई तबादला प्रक्रिया में इनकी तैनाती रठगांव कंपोजिट स्कूल में कर दी गई। तब से वह यहीं पर तैनात हैं। हेमलता बताती हैं कि उन्होंने इस बार राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूरी देकर शासन ने उनका नाम राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए फाइनल कर दिया है।


































