उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एरवाकटरा। कस्बे के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 15 छात्रों ने नौकरी के नाम पर उनके साथ साढ़े तीन लाख से अधिक की ठगी होने का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें एक सहपाठी ने ही ठग के जाल में फंसाया था। युवक ने कृषि विभाग में नौकरी लगवाने के लिए प्रति छात्र 24 हजार रुपये देने की मांग की थी। इस पर 15 छात्रों ने कुछ रुपया नकद और कुछ रुपया युवक के खाते में ऑनलाइन जमा करा दिया। छात्रों का आरोप है कि काफी समय तक दोनों लोग उन्हें झांसा देता रहा।
एक साल बीतने के बाद भी छात्रों की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपी युवक से रुपये वापस मांगे। आरोप लगाया कि रुपये मांगने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए धमकी देना शुरू कर दिया है।पुलिस को पीड़ित छात्र अमन, आदित्य, संजीव, गौतम, राहुल, रिषभ व अनिल आदि ने सोमवार को तहरीर दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि जुलाई 2024 में उनके साथ पढ़ने वाले ही एक छात्र ने बेला के एक युवक से उन्हें मिलवाया था।
थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि छात्रों ने तहरीर दी है। आरोपी युवकों को थाने बुलाया गया है। जहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले की सच्चाई का पता लगाया जाएगा। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।मामले में छात्रों ने पुलिस को तहरीर दी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































