उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर। फॉल्ट सही करने के दौरान लाइन में करंट आने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। किशनपुर गांव निवासी प्रदीप (31) बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन था। रविवार को पास के ही गांव अमौआहार में तीन बजे फॉल्ट की सूचना पर वह पहुंचा था। यहां शटडाउन लेकर वह फॉल्ट सही कर रहा था। तभी अचानक करंट आने से वह चपेट में आ गया। प्रदीप झुलसकर खंभे से नीचे खेत में जा गिरा। उपकेंद्र के साथी उसे तलाश करते हुए मौके पर पहुंचे। वहां खेत में उसका शव पड़ा मिला।उसकी मौत की सूचना पर परिजन व ग्रामीणों घटनास्थल पर पहुंचे। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
जानकारी पर दिबियापुर, सहायल, सहार थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। परिजन व भीड़ ने दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग करने लगे। रात आठ बजे तक तक शव को नहीं उठने दिया।गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने दोषी पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।देर रात तक परिजन ने शव नहीं उठने दिया। मौके पर पुलिस अधिकारी व बिजली विभाग के अधिकारी समझाने का प्रयास करते रहे।मौके पर बिजली विभाग के एक्सईएन देवेश सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी समेत अधिकारी समझाने का प्रयास करते रहे। एक्सईएन देवेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि परिजन को समझाया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


































