उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अयाना। गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता के बेटे की गुरुवार रात को झांसी में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। शुक्रवार रात को शव गांव लाने पर चीत्कार मच गई। परिजन रो-रो कर बेहाल हो गए। अयाना निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता प्रदीप सिंह चौहान का इकलौता पुत्र अंशुमान सिंह (27) औरैया मंडी में गल्ले की आढ़त करता था। गुरुवार शाम को वह ट्रेन से कानपुर से बेतूल में अपनी बड़ी बहन मोना के घर जा रहा था।
रात में झांसी के मुस्तरा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर उसके पैर कट गए थे। पीछे आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट की सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मी उसे अस्पताल ले जा रहे थे, मगर अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।शुक्रवार रात को शव गांव लाए जाने पर पिता प्रदीप सिंह, मां पुष्पा चौहान, बहन मोना, मन्नू व परिजन बिलखने लगे। शुक्रवार सुबह परिजन ने गांव में ही अंशुमान का अंतिम संस्कार कर दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































