उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना (औरैया)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरके पूरवा की एक महिला रक्षाबंधन पर अपने घर मैनपुरी जा रही थी। दोपहर करीब 2 बजे महिला गांव से ई-रिक्शा पर बिधूना आई थी। तभी उसके बैग के अंदर रखा जेवरों से भरा छोटा बैग गायब हो गया।मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। मैनपुरी के मलमपुरा निवासी पूनम ने पुलिस को बताया कि बैग में जंजीर, तीन अंगूठी व 1600 रुपये नकद रखे थे। पुलिस ने आसपास के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पीड़िता ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि बैग के अंदर से जेवरात का बैग गिर गया है या किसी ने निकाल लिया है। इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
			





















		    











