उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना/फफूंद। आजादी के महोत्सव के तहत बुधवार को बिधूना और फफूंद इलाकों में तिरंगा रैलियां निकाली गई। इन रैलियों में देशभक्ति के गीतों की धुन पर झूमते नजर आए। उन्होंने अपने हाथों में तिरंगा ध्वज थाम रखे गए थे और भारत माता जय के नारे लगा रहे थे।बिधूना में नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू हुई। रैली नगर के भगत सिंह चौराहा पहुंची। जहां अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, सभासद अशोक चौहान, मुनीष पोरवाल, जीशू शाक्य आदि ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रैली बेला रोड होते हुए आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंची, जहां बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर अरविंद तिवारी, लवलेश त्रिवेदी, राकेश शाक्य, सत्य त्रिवेदी, प्रदीप कुमार, राहुल तिवारी व पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।फफूंद के केशमपुर में रामसेवक सावित्री देवी इंटर कॉलेज में 4 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा रैली निकाली। रैली का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट पीयूष कृष्णा ने किया। रैली केशमपुर, पसईपुर, बिलंदपुर नुन्हा गांव होते हुए वापस कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. श्याम नारायण गुप्ता, एनसीसी अधिकारी रवि दत्ता सहित एनसीसी के जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के कैडेट्स शामिल थे।
			





















		    











