उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। साथियों के साथ गांव मुरादगंज जाते समय एक मिस्त्री को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मिस्त्री हृदेश की मौत हो गई। जुआ-मुरागंज मार्ग पर गांव सेंगनपुट्टा के पास एक गेस्ट हाउस के सामने उनकी बाइक में पीछे से किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से तीनों को कस्बा स्थित सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने हृदेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुकेश व भानू को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।तीनों एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के थे।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। कोतवाली के गांव चपटा निवासी हृदेश (40) सबमर्सिबल की मरम्मत करता था। बुधवार सुबह वह गांव के साथी मुकेश व भानू के साथ बाइक से गांव मुरादगंज जा रहा था। ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


































