उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। अयाना के गांव सेंगनपुर में एक शिक्षक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सीएचसी ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।वह सेंगनपुर गांव स्थित पचनद इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। रविवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें सीएचसी ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी में गलत उपचार का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।इस पर परिजन गलत इलाज करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव सेंगनपुर निवासी रामचन्द्र द्विवेदी (57), पत्नी रामकांती, तीन बेटे सौरभ, गौतम व अनुपम के साथ अजीतमल कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में रहते थे।कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































