उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना। कस्बे के एरवाकटरा मार्ग पर रठगांव के पास रविवार सुबह एक कार व बाइक में टक्कर हो गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। सुबह करीब नौ बजे रठगांव के पास बिधूना की तरफ से आ रहे गांव भटौली निवासी गीतम सिंह की बाइक और कार में भिड़ंत हो गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार व बाइक के चालक घायल हो गए। दोनों को सीएचसी ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मोहल्ला जवाहर नगर निवासी कपड़ा व्यापारी कौशल पोरवाल रविवार को एरवाकटरा कार से गए थे। वहां काम निपटाने के बाद वह वापस घर जा रहे थे।
हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास खड़े लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को सीएचसी ले गई। वहां दोनों की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने सैफई के लिए रेफर कर दिया। जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि घायलों को सैफई में उपचार हो रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगीफ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











