उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एरवाकटरा (औरैया)। मठबंधा मंदिर के सामने बुधवार सुबह एकाएक मवेशी के आने से एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पांच मीटर दूर तक घिसटते हुए सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे जैसे ही ऑटो बिधूना रोड पर स्थित मठबंधा मंदिर के सामने पहुंचा, अचानक सड़क पर अन्ना मवेशी सामने आ गया। उसे बचाने को ऑटो ड्राइवर सरजू ने ब्रेक लगा दिया। इससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क पर पांच मीटर दूर घिसटते हुए सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। दुर्घटना में ऑटो सवार उसके नीचे दब गए।
कानपुर नगर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के गांव इटौली बाकरगंज निवासी नरखी देवी के बेटे अमर सिंह (38) को गुर्दे में पथरी थी। वह उसका ऑपरेशन कराने राजस्थान को गई थीं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह अमर सिंह, नाती रिषभ (9), रुद्र (11) और गांव के छह वर्षीय बच्चे के साथ मंगलवार की शाम को ऑटो से घर के लिए निकली थीं।चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने सभी को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक सरजू, अमर सिंह, रुद्र और रिषभ को सैफई रेफर किया। हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार के घायल चार लोगों को सीएचसी से सैफई रेफर किया गया। परिवार राजस्थान से बेटे की पथरी का ऑपरेशन कराकर घर लौट रहा था। फ़िलहाल पुलिस मामले की रही है


































