उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर के 50 शैय्या अस्पताल में बीमार मित्र को खाना देकर लौट रहे बाइक सवार नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार को इटावा के भरथना क्षेत्र निवासी मनमोहन सिंह (24) व उसके साथी सुमित (20) निवासी घसारा अछल्दा 50 शैय्या अस्पताल औरैया में भर्ती अपने मित्र को खाना देने आए थे।रात करीब नौ बजे वह खाना देकर वापस घर लौट रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर ग्राम मिहोली के मुरथल ढाबे के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मनमोहन को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुमित का इलाज जारी है। दोनों युवकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। कोतवाल राज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात की घटना है। एक युवक की मौत हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































