उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अयाना। सेंगनपुर कस्बे में गुरुवार रात को साथियों के साथ दुकान के बाहर बैठकर खाना खा रहे दुकानदार को चौकी प्रभारी ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। गुरुवार रात 11:40 बजे पर वह दुकान के बाहर साथियों के साथ खाना खा रहे थे। तभी वहां सिपाहियों के साथ आए बबाइन चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने हसमुल से एक बल्व देने को कहा। खाना खाने की वजह से उसने चौकी प्रभारी से कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा। आरोप है कि इसपर चौकी प्रभारी भड़क गए और अभद्रता कर उसको थप्पड़ मार दिया। चौकी प्रभारी ने दुकान पर मौजूद कस्बे के अवनीश, राहुल, हमराज व दिनेश के साथ भी गाली-गलौज की।
पूरी घटना उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी बीच मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में चौकी प्रभारी के प्रति रोष है।मामले में पीड़ित की शिकायत पर एसपी अभिजित आर शंकर ने बबाइन चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया है। सेंगनपुर निवासी हसमुल खान की कस्बे में ही बिजली के सामान की दुकान है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एसपी ने चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































