उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव मानीकोठी निवासी युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर 29 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें युवक खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कह रहा है कि प्रधानमंत्री फर्जी वीडियो डालकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।मामले को संज्ञान में लेकर कुदरकोट पुलिस ने युवक की पहचान मानीकोठी निवासी पवन कुमार के रूप में पहचान की। कुदरकोट थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। वहीं वीडियो भी डिलीट कर दिया गया है।
बिधूना औरैयासोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करते दिख रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक पवन कुमार को उसके गांव मानीकोठी से गिरफ्तार किया। युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































