उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जगन्नाथ के रथ पर विराजमान राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों की मनोहारी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। लोगों ने जय जगन्नाथ के जयकारे लगाए।शोभायात्रा में मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम रहे थे। यात्रा फूलमती मंदिर से शहीद पार्क रोड, सुभाष चौक, इटावा रोड, संजय गेट, गुरुहाई मुहाल, संकट मोचन मार्ग, लेडीज मार्केट, हलवाई खाना, सदर बाजार, तहसील चौराहा, दिबियापुर रोड होते हुए फूलमती मंदिर पर विराम हुई। जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया और आरती उतारी। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी विश्नोई व भाजपा के नगर मंत्री कपिल गुप्ता ने संयोजन किया।
यात्रा में पालिकाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, शिवकुमार पुरवार, रमन पोरवाल व फूलमती मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।यात्रा में फूलमती मंदिर में मुख्य अतिथि डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि एसपी अभिजित आर शंकर ने पूजा-अर्चना की। बाद में अफसरों ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा रवाना किया। वहां से गाजे-बाजे संग नगर में यात्रा निकाली गई। यात्रा में वृंदावन के कलाकारों की झांकी और मनोहारी नृत्य लोगों के मन को प्रफुल्लित कर रहे थे।


































