उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। कस्बे के आंबेडकर नगर मोहल्ले में रखा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर गुरुवार देर रात खराब हो गया। इससे मोहल्ले में पूरी रात बिजली गुल रही।आंबेडकर नगर मोेहल्ला निवासी संजय, उमाकांत, महावीर, हरिओम, राहुल आदि ने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। सुबह 12:15 बजे बिजली कर्मियों ने खराबी दुरुस्त की। तब जाकर आपूर्ति चालू हुई। इसकी क्षमता कम होने से अक्सर यह खराब हो जाता है।
बिजली उपकेंद्र जेई विजय कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर सही करवा दिया गया है। अधिक केवीए के ट्रांसफार्मर की मांग की गई है। जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।करीब 200 परिवार उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। सुबह लोग पानी की समस्या से भी जूझे। दोपहर 12 बजे बिजली दुरुस्त होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
			





















		    











