उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बारिश व तेज हवा चलने से तीनों उपकेंद्रों के लिए आईं लाइनों में एक के बाद एक फॉल्ट होते चले गए। इससे तीनों कस्बों समेत इससे जुड़े गांवों की बिजली गुल हो गई। भीषण उमसभरी गर्मी के कारण रात में अंधेरा होने और मच्छरों के प्रकोप के चलते लोग सो नहीं सके। इसके बाद जेई अजय कुमार लाइनमैनों ने अटसू उपकेंद्र के लिए आई 33केवी लाइन के फॉल्ट को ढूंढकर ठीक किया। इससे अजीतमल उपकेंद्र की लाइन को भी जोड़कर रात करीब साढ़े 12 बजे कस्बा बाबरपुर व अजीतमल को आपूर्ति बहाल की गई। तब जाकर उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकी।
इससे अटसू, बाबरपुर व अजीतमल कस्बों समेत 100 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब पांच घंटे बाद पहले अटसू उपकेंद्र की आपूर्ति बहाल की गई। बाद में अजीतमल की लाइन उससे जोड़कर आपूर्ति शुरू की जा सकी।अजीतमल। तेज हवा के चलते बिजली उपकेंद्र में असेनी और देवकली से आई 33 केवी लाइनों में फॉल्ट हो गया। कुछ ही देर बाद उपकेंद्र अटसू के लिए आई 33केवी लाइन में भी खामी आ गई।इसके बाद बुधवार सुबह टीम ने पेट्रोलिंग कर देवकली से आई 33 केवी लाइन को ठीक कराया। जिससे सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर अटसू की लाइन को हटाकर अजीतमल उपकेंद्र की लाइन चालू की गई।
			





















		    











